boltBREAKING NEWS

VIDEO लायंस क्लब रूबी ने धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी का पर्व

VIDEO लायंस क्लब रूबी ने धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी का पर्व

डीडवाना (हलचल) । लायंस क्लब रूबी ने मनाया जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाया गया।लायंस क्लब सचिव डॉ अनीता आर्य ने बताया कि क्लब अध्यक्ष पुष्पा मेहता एवं संरक्षक मंजू पोखरना के सानिध्य में ममता सिन्हा द्वारा आयोजित जन्माष्टमी पर्व पर क्लब मेंबर सरोज दाधीच कृष्ण बनकर एवं मंजू राठौर राधा बनकर क्लब की अन्य मेंबर गोपी बनकर जन्माष्टमी का त्योहार बड़े हर्ष एवं उल्लास से मनाया । इस उपलक्ष पर उषा बियानी, उमा लड्ढा, कला कुदाल, मंजू पोखरना, सुलक्ष्णा शर्मा अनीता आर्य आदि महिलाओं ने बड़े ही धूमधाम से कृष्ण महोत्सव, नाच गाकर झूला झूल के जन्माष्टमी का त्यौहार क्लब द्वारा ‌मनाया गया।